चोरी के मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपियो को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में हो रही चोरीयों पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा चोरीयों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति, मुल्कराज होटल के पास एक लडका काले रंग का गमछा बांधकर चोरी का मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी प्रभारी टीओपीबी टॉस्क टीम उनि. कुलदीप सिंह एवं उनके स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रमन कुमार कुर्रे पिता हरप्रसाद कुर्रे उम्र 30 साल साकिन बेलटुकरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. बताया तथा चोरी का मोबाईल रखना स्वीकार किया जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियो के 05 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Advertisement

Tanay

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी, प्रभारी टीओपीबी टॉस्क टीम उनि. कुलदीप सिंह, प्र. आर. किशन लाल ( थाना तोरवा ), आरक्षक धीरेन्द्र सिंह , तथा आरक्षक बैजनाथ सिंह (आरपीएफ) का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *