बिलासपुर- आपको बता दें की प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में डीप ब्रो प्रोडक्शन एंड एफ़ हाई के बैनर तले 26 फरवरी । दिन-रविवार को । समय- शाम 6 बजे से “इशिका ग्रुप (वेडिंग लॉन)” बँधवा तालाब,हेमूनगर (बिलासपुर) में छत्तीसगढ़ का बिगेस्ट हीप-हॉप फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।जहाँ “हसल” सीजन-1 के विजेता “M Zee Bella” अपने लाइव कॉन्सर्ट के साथ शिरकत करेंगे ।जिनके साथ जानें-माने देशी हिप हॉपर “BYG SMYLE” एवं राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाते आ रहे बहुचर्चित हिप हॉप आइकॉन “MC DEEP” भी शिरकत करेंगे ।

बिलासपुर में होने वाले छत्तीसगढ़ के बिगेस्ट हीप-हॉप फेस्टिवल का आयोजन डीप ब्रो प्रोडक्शन एंड एफ़ हाई के बैनर तले किया जा रहा है । जिसे आयोजनकर्ता समेत पूरी टीम संदीप सिंह , प्रदीप दास(दादा), प्रेम दास , सचिन सिंह पूरे जोश और उत्साह के साथ इस हीप-हॉप फेस्टिवल के सफल आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।


इस मेगा लाइव कॉन्सर्ट में ऑफिशियल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रूप बीसीसी न्यूज़ एवं ड्रिंकिंग पार्टनर के रूप में बिलासा ड्रिंकिंग वॉटर मौजूद हैं । साथ ही विशेष सहयोगी के रूप में विजय एडवरटाइज़र,होटल बंसीवाला,गैजेट हाऊस शामिल हैं।

आयोजनकर्ता ने कहा कि हिप-हॉप/रैपिंग के क्षेत्र में का यह सबसे पहला हीप-हॉप फेस्टिवल हैं जो की बिलासपुर में होने जा रहा है । जिसका उद्देश्य हिप-हॉप/रैपिंग की कला को केवल बिलासपुर में नहीं पूरे प्रदेश में एक नई पहचान दिलाने और उन छिपे हुए हिप-हॉप/रैपिंग के कलाकारों को आगे बढ़ाने से है ।

बिलासपुर में होने वाले इस बिगेस्ट हीप-हॉप फेस्टिवल इवेंट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे लिखे हुए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । 7000237398 / 7000628811
Advertisement

Advertisement
