भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित संघ ने अपर मुख्य सचिव और डीजीपी को सौंपा ज्ञापन…मुख्य सचिव को भी दी शिकायत,

Spread the love

डेस्क रिपोर्टिंग

Advertisement

Tanay

रायपुर – राजधानी के चर्चित भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूचरण सिंह होरा पीड़ित संघ के सदस्यों ने आज मंत्रालय पहुँचकर अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ तथा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए मामले में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन की एक प्रति मुख्य सचिव को भी प्रदान की गई है।पीड़ित संघ ने आरोप लगाया कि रायपुर का चर्चित भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा द्वारा रायपुर के सैकड़ो जमीनों की अफरा-तफरी करने का कार्य एक संगठित गिरोह बनाकर किया जा रहा है। पूर्ववर्ती शासन काल में इसके गिरोह का मुखिया आई.ए.एस. अधिकारी अनिल टुटेजा रहें है। गुरूचरण सिंह होरा का शराब एवं जमीनों के कारोबार में बड़ी संलिप्तता है। इसके द्वारा राजस्व विभाग से सांठ-गांठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आम जनता एवं गरीब कृषकों की जमीन हड़पी जाती है साथ ही कमजोर एवं मध्यम वर्ग की जमीनों में इसके द्वारा लोहे का बोर्ड लगाकर अपनी जमीन होने का दावा किया जाता है। इनके द्वारा करोड़ो रूपयों की प्रोटेक्शन मनी भी वसूल जाती है जिसमें इसके सहयोगी शहनाज अली नाम की महिला है जो इस कार्य के लिए कई मुस्लिम महिलाओं का गैंग बनाकर रखी है व इनके साथ हर अवैधानिक कार्य, कब्जा आदि में शामिल रहती है। विगत 01 माह पूर्व सिविल लाईन्स थाने में गुरूचरण सिंह होरा व उसके रिश्तेदारों के विरूद्ध अपराधिक मामला अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 506, 34 द.प्र.श. के तहत दर्ज किया गया है। उक्त मामले में गुरूचरण सिंह होरा की संलिप्तता फर्जी दस्तावेज बनाकर गरीब सब्जीवाली चमारिन बाई की मृत्यु के 19 वर्ष पश्चात उसे जीवित बताकर अपने रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया गया था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा शून्य घोषित कर दिया गया है साथ ही गुरूचरण सिंह होरा एवं अनिल टुटेजा के परिवारों के उस जमीन में प्रवेश करने पर स्थायी रूप से निषेधाज्ञा आदेश पारित किया गया है। उस जमीन में वहां 500-700-1000 वर्गफीट जैसे छोटे प्लाट खरीदने वाले गरीब व मध्यमवर्गीय लोगो को गुंडागर्दी उनकी जमीन पर मकान नहीं बनाने एवं उनके उपर गुंडो से पत्थरबाजी करवाने वाले एवं हमारी जमीन को औने-पौने में मांगने की शिकायत पीड़ितों द्वारा दी गई थी जिसे पुलिस जांच में सत्य पाये जाने से अपराध दर्ज किया गया है। उक्त भू-माफिया एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी आज दिनांक तक नहीं हो पाई है जिससे पीड़ितों में कॉफी निराशा का भाव है एवं इन भू-माफियाओं का मनोबल बढ़ाने वाला है पीड़ितो ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर अन्य अपराधियों की तरह जुलुस निकाले जाने की मांग की है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *