मिस्टर एंड मिस ट्रेंडसेटर 2023 फैशन शो में शामिल होने का आख़िरी मौक़ा । ऑडिशन आज । फ़्री रजिस्ट्रेशन ।

Spread the love

बिलासपुर – मिस्टर एंड मिस ट्रेंडसेटर 2023 फैशन शो । मेकअप पॉइंट द्वारा आयोजित एवं एरिस कमर्शियल के तत्वाधान में पहला ऑडिशन 5 फरवरी शनिवार को मंगला चौक स्थित एनडीसी स्टूडियो में लिया गया। जहां छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरो से युवा चेहरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । फैशन शो में शामिल होने आय प्रतिभागियों ने कहा मिस्टर एंड मिस ट्रेंडसेटर 2023 फैशन शो के द्वारा दिया जा रहा यह मंच का स्तर काफी बड़ा और छुपी प्रतिभा को मंच देने का एक बेहतर अवसर मेकअप पॉइंट व एरिस कमर्शियल के माध्यम से मिल रहा है। प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण मिस्टर एंड मिस ट्रेंडसेटर 2023 का दूसरा ऑडिशन अब 5 फरवरी रविवार को यानी की आज समय दोपहर 1:00 बजे से मंगला चौक स्थित एनडीसी स्टूडियो में रखा गया है।

Advertisement

Tanay

मॉडलिंग/फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखने वाले सभी प्रतिभागी अपना नाम, उम्र, शहर व अपनी एक फोटो को 9144444834 में व्हाट्सएप करके अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

अनुभवी निर्णायक कर रहे इवेंट को जज..

फैशन शो में जज की भूमिका निभाने पहुंचे मिस्टर एशिया सेमीफाइनलिस्ट रहे सुमित घोष, मॉडल आइकन आशु दयालानी व फिल्म मेंकर विवेक दुबे ने यहाँ शिरकत की, साथ ही अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अखिलेश पांडे भी यहाँ पहुँचे थे, इनके अलावा एरिस कमर्शियल के डायरेक्टर जय सिंह, अभिनेत्री आराध्या सिन्हा व युक्ता समुद्रे समेत एनडीसी के डायरेक्टर मनीष सोनी इस दौरान उपस्थित रहे। 

Advertisement

Tanay


सभी का मिल रहा बेहतर रिस्पांस…

रिचुअल्स फोटोग्राफी के फाउंडर महेंद्र साहू ने खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में क़ैद की, वही सरदार जी बिल्डकॉन, वुड वोग फर्नीचर शॉप, आरजे होम्स द्वारा महत्त्वपूर्ण योगदान मिस्टर एंड मिस ट्रेंडसेटर 2023 फैशन शो के लिए दिया जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन वीनू क्रॉक्स ने किया साथ ही अपनी हरफ़नमौला अन्दाज़ से एंकरिंग के लिए पहचाने जाने वाले सेलिब्रिटी एंकर शुभाशीष मोइत्रा ने दर्शकों का मन मोह लिया । सहयोगी के रूप में भाटिया आशियाना, रेडियो ऑरेंज, ग्रोमोर वेलफेयर फाउंडेशन, नीलकंठ ट्रेडर्स, ऑल इन वन प्रोडक्शन समेत ड्रिकिंग पार्टनर के रूप में बिलासा व दल ऑफिशियल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रूप में बीसीसी न्यूज़ शामिल हैं ।

Advertisement

Tanay

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी एनडीसी की टीम समेत विशाल नगवानी, एनडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर शिवा यादव,राहुल बाजपेई,किशन ध्रुव, अल्केश सोनी,प्रशांत दास,सुशांत सिंह,आशीष सोनी ने अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस इवेंट को सफल बनाया है। अधिक जानकारी के लिए आप 9144444834 / 8305163580 पर संपर्क कर सकते हैं और इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर लक्ष्य एडिट एक्स (lakshyaeditx) पेज को फॉलो कर सारे अपडेट प्राप्त कर सकते हैं ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *