कोटा। कोटा में सहायक शिक्षक संघ वेतन विसंगति की मांग को लेकर सोमवार आज से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले गए हैं। कोटा ब्लाक के कई स्कूलों में ताले लटक रहे हैं। कोटा विकास खण्ड के करीब सात सौ शिक्षक स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके कारण कक्षा पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई ठप हो गई है। सहायक शिक्षक संघ वेतन विसंगति की मांग को लेकर दस सालों से संघर्ष कर रहे हैं,लेकिन अभी तक शासन की ओर से कोई फायदा नहीं मिल रहा है। अब सहायक शिक्षकों ने सहायक शिक्षक संगठन और समग्र शिक्षक संगठन के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन कोटा एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसका असर पढ़ाई पर पड़ रहा कि।शिक्षकों कहना है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी घोंषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने चार साल हो गए अभी तक घोंषणा पूरी नहीं की गई है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश हैं। स्कूल बंद होने के कारण पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है। 16 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर एक कमेटी गठित की थी। उसका तीन माह में रिपोर्ट सौंपने को कहा था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। इसी को लेकर ब्लाक शिक्षा फेडरेशन कोटा द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है।
Advertisement
Advertisement