बिलासपुर । बिल्हा थाना क्षेत्र में अवैध शराब गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (SPJU) सी डी लहरे के मार्गदर्शन पर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बिल्हा थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बैग व थैला मे दगौरी शराब भटठी के पीछे खेत में देशी मदिरा प्लेन शराब लावारिस हालत मे कोई बिक्री हेतु ले जाने के लिए छिपाकर रखा है। थाना प्रभारी के द्वारा मुखबीर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही के लिए दगौरी शराब भटठी के पीछे खेत में भेजने पर घटना स्थल में एक बैग और एक थैला लावारिस हालत मे मिला जो अज्ञात आरोपी के द्वारा अवैध रुप से बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा था। एक नीले रंग के बैग मे 80 पाव देशी मदिरा व एक नीले रंग के थैला में 130 नग देशी प्लेन मदिरा कुल 210 पाव मात्रा 37.8 लीटर जुमला कीमती 16800 रुपये को जप्त कर अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। अज्ञात आरोपी का पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही मे बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।
Advertisement
Advertisement