बिलासपुर – मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम जूनवानी के प्रधान पाठक एवं संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है, ग़ौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहाँ प्रधान पाठक रामसागर कश्यप शराब पीकर पहुँचा था और उपस्थित लोगों के आपत्ति करने पर उल्टे उन्हें ही धमका रहा था कि जिसको चाहे उसको बता दो कोई कुछ नही कर सकता। मामले में बीसीसी न्यूज़ ने प्रमुखता से इस शर्मसार करने वाली घटना को उजागर किया गया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने प्रधान पाठक रामसागर कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वही उसे सीपत शाला में अटैच कर दिया गया है। शिक्षा के मंदिर जैसे पवित्र जगह को भी दूषित करने वाला, संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप आदतन शराब पीने का आदि है। जो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शराब के नशे मे चूर होकर जूनवानी स्कूल मे ध्वजारोहण करने पहुंचा था, संकुल प्रभारी के इस रवैये से ध्वजारोहण करने पहुंचे ग्राम के जनप्रतिनिधियों मे काफ़ी आक्रोश था, संकुल प्रभारी इतने शराब के नशे मे चूर थे क़ी अपने पैरो पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे। ध्वज़ारोहण के समय भी खडे नहीं हुए जिससे आक्रोशित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल को ताला बंदी करने क़ी बात कही थी वही निरंतर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षको क़ी भी उच्च अधिकारियो से शिकायत करने क़ी बात कही थी, जिस दौरान मौके पर पहुँचे मीडियाकर्मियों के वीडियो बनाकर न्यूज़ प्रसारित करने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
Advertisement
Advertisement