
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। लाल माटवाड़ा क्षेत्र में स्कूल और आंगनबाड़ी भवन जलमग्न हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि प्रांगण और कक्षाओं में घुटनों तक पानी भरा है।

ये तस्वीरें कांकेर जिले के लाल माटवाड़ा क्षेत्र की हैं… जहां बच्चों का स्कूल बाढ़ का तालाब बन गया है। प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी भवन पानी में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साफ बताते हैं कि कक्षाओं और प्रांगण में घुटनों तक पानी जमा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल का भवन जर्जर और पुराना है, जो कभी भी गिर सकता है। लगातार पानीभराव ने न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई रोक दी है, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

स्कूल प्रांगण में काई जम चुकी है… जिससे फिसलने और चोट लगने का डर हर वक्त बना रहता है। अभिभावकों की चिंता है कि इस हालात में बच्चे न तो सुरक्षित तरीके से बैठ पा रहे हैं, न ही पढ़ाई कर पा रहे हैं।
गांव के लोगों ने पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल और आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत कराई जाए… साथ ही पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था भी की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों का भविष्य दांव पर है… और तत्काल कदम उठाना बेहद जरूरी है।”
Advertisement
Advertisement









