कांकेर में बारिश से स्कूल-आंगनबाड़ी जलमग्न, बच्चों की सुरक्षा पर संकट

Spread the love
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। लाल माटवाड़ा क्षेत्र में स्कूल और आंगनबाड़ी भवन जलमग्न हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि प्रांगण और कक्षाओं में घुटनों तक पानी भरा है।

Advertisement

Tanay

ये तस्वीरें कांकेर जिले के लाल माटवाड़ा क्षेत्र की हैं… जहां बच्चों का स्कूल बाढ़ का तालाब बन गया है। प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी भवन पानी में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साफ बताते हैं कि कक्षाओं और प्रांगण में घुटनों तक पानी जमा है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल का भवन जर्जर और पुराना है, जो कभी भी गिर सकता है। लगातार पानीभराव ने न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई रोक दी है, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

स्कूल प्रांगण में काई जम चुकी है… जिससे फिसलने और चोट लगने का डर हर वक्त बना रहता है। अभिभावकों की चिंता है कि इस हालात में बच्चे न तो सुरक्षित तरीके से बैठ पा रहे हैं, न ही पढ़ाई कर पा रहे हैं।

Advertisement

Tanay

गांव के लोगों ने पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल और आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत कराई जाए… साथ ही पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था भी की जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों का भविष्य दांव पर है… और तत्काल कदम उठाना बेहद जरूरी है।”

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *