कोटा । गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा के मंदिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है।
मामले में प्राथमिक शाला सरगोड में पदस्थ शिक्षक रमेश सिंह उईके से पूछा गया तो उनका कहना था की यह तैलचित्र बच्चों ने रखा है और गोलमोल जवाब दिया
इस मामले में जब विकास खंड शिक्षा कार्यालय कोटा के जिम्मेदार विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे को फोन लगाया गया तो उनका फोन बंद था।
वहीं कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी नें कहा कि तस्वीर आपत्तीजनक है, ऐसा नहीं होना चाहिए, मामला संज्ञान में आया है बीईओ कोटा के माध्यम से संबंधित प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
वहीं जब इस मामले में को संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दासरथी नें दो टूक कहा कि गलत है नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
बहरहाल शिक्षा विभाग के एक सुदूर ग्रामीण आदिवासी अंचल में स्थापित प्राथमिक शाला सरगोड़ से निकलकर आई ये राष्ट्रपिता व संविधान निर्माता की तस्वीर राजधानी में बैठे उन अधिकारियों मुँह पर एक तमाचा है जो एयर कंडीशनर रूम में बैठकर कागजी रिपोर्ट पेश करते हैं और ऐसी खबरें उनकी रिपोर्ट को पल भर में धराशायी कर देती है। जरूरत है ईमानदारी से ग्राउण्ड रिपोर्ट की ताकि गणतंत्र दिवस पर तो राष्ट्रपिता व संविधान निर्माता की ऐसी तस्वीर निकल कर सामने ना आए जो शिक्षा जगत एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा करे।
Advertisement
Advertisement