शिक्षा के मंदिर से निकलकर आई राष्ट्रपिता व संविधान निर्माता की एक तस्वीर नें शिक्षा जगत को किया शर्मसार!

Spread the love

कोटा । गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा के मंदिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है।

Advertisement

Tanay

मामले में प्राथमिक शाला सरगोड में पदस्थ शिक्षक रमेश सिंह उईके से पूछा गया तो उनका कहना था की यह तैलचित्र बच्चों ने रखा है और गोलमोल जवाब दिया

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

इस मामले में जब विकास खंड शिक्षा कार्यालय कोटा के जिम्मेदार विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे को फोन लगाया गया तो उनका फोन बंद था।

वहीं कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी नें कहा कि तस्वीर आपत्तीजनक है, ऐसा नहीं होना चाहिए, मामला संज्ञान में आया है बीईओ कोटा के माध्यम से संबंधित प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

Advertisement

Tanay

वहीं जब इस मामले में को संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दासरथी नें दो टूक कहा कि गलत है नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।


बहरहाल शिक्षा विभाग के एक सुदूर ग्रामीण आदिवासी अंचल में स्थापित प्राथमिक शाला सरगोड़ से निकलकर आई ये राष्ट्रपिता व संविधान निर्माता की तस्वीर राजधानी में बैठे उन अधिकारियों मुँह पर एक तमाचा है जो एयर कंडीशनर रूम में बैठकर कागजी रिपोर्ट पेश करते हैं और ऐसी खबरें उनकी रिपोर्ट को पल भर में धराशायी कर देती है। जरूरत है ईमानदारी से ग्राउण्ड रिपोर्ट की ताकि गणतंत्र दिवस पर तो राष्ट्रपिता व संविधान निर्माता की ऐसी तस्वीर निकल कर सामने ना आए जो शिक्षा जगत एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा करे।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *