बिलासपुर के बॉडी बिल्डर्स ने महाराष्ट्र में रचा इतिहास,,पूरा प्रदेश गौरांवित..

Spread the love

बिलासपुर- अगर इरादों पर जान होती है तो जमीन भी आसमान होती है इस कथन को साबित कर दिखाया न्यायधानी के बॉडी बिल्डर्स ने..जी हां आपको बता दें सांगली के तत्वाधान में गत ५ अप्रैल से सांगली महाराष्ट्र में आयोजित हुआ। सांगली के तरुण भारत स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ जिसमे पुरुष वर्ग में अलग अलग वेट कैटेगरी में खिलाड़ी हिस्सा लिये । ५५, ६। ६५, ७०, ७५, ८०,८५,९० और १०० किलो से अधिक वेट कैटेगरी के खिलाड़ी इसमें अपने बॉडी शेप को पोसिंग किये। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले से तीन खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा लिये जिनमे पी आनद राव जो की मिस्टर छत्तीसगढ़ रह चुके है इनका चतुर्थ स्थान आया। 80 kg वजन मे जलज शर्मा इनका 70 kg वजन मे पांचवा स्थान आया। तीसरे खिलाड़ी अशोक बेहरा का ६५ केजी वेट कैटेगरी में तीसरा स्थान मिला. सभी खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्म करते हुए ट्रॉफी, सर्टिफ़िकेट और नगद राशि से सम्मानित किये गए।

Advertisement

Tanay

इस खुशी को पूरे प्रदेश के साथ बांटते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी एवं हेल्थ और फिटनेस के प्रति लोगों को सदैव जागरूक रखने वाले निक्कीस न्यूट्रिशन के डायरेक्टर निशांत वर्मा जी एवं आम जनता द्वारा बिलासपुर आगमन करते ही भव्य स्वागत किया गया। रविंद्र सिंह जी ने बॉडी बिल्डर्स को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात बॉडी बिल्डरस से चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम एवं निक्कीस न्यूट्रिशन द्वारा दी जा रही मार्गदर्शन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। सर्टिफाइड स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन एवं डाइट स्पेशलिस्ट श्री निशांत शर्मा जी ने बॉडी बिल्डर्स को हर एक परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखने के लिए अभिप्रेरित किया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *