बिलासपुर- न्यायधानी बिलासपुर में श्री ओमकार कलेक्शन के बैनर तले व ग्रोमोर फाउंडेशन एवं ग्रुप इवेंट्स द्वारा “रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जहां छत्तीसगढ़ी कला लोकगीत,संस्कृति को करीब से जानने व देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे बिलासपुरवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को अपना अपार प्यार देकर नवाजा। छत्तीसगढ़ की कला/संस्कृति के प्रति लोगों का अपार प्रेम देखकर आयोजक विनय वर्मा,विजय वर्मा, अनीता वर्मा और पूरे वर्मा परिवार ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और मंच के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए कि आगे भी छत्तीसगढ़ की संस्कार और संस्कृति की गरिमा को बरकरार रखा जाएगा और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर प्रिंस भाटिया जी ने शिरकत करी और “रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के”कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री ओमकार कलेक्शन व आयोजक विनय वर्मा समेत ग्रोमोर फाउंडेशन , ग्रूट इवेंट्स और उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ निलय तिवारी, सुनीता चावला , सुरेंद्र सिंह चावला, अंशु सिंह,संज्ञा टंडन, पायल लाथ शमिल हुए।”रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के” कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री ओमकार कलेक्शन सहित निक्कीस न्यूट्रिशन, एस.के. इवेंटस, बीसीसी न्यूज़,बिलासा ड्रिंकिंग वाटर,ऑल इन वन प्रोडक्शन, विजय एडवरटाइजर,भारत नर्सरी,डेस्टिनेशन कैफे,अरपा रेडियो मासूम किडजी,एमएस प्रोडक्शन,सुमित फोटोग्राफी, द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।
Advertisement
Advertisement