बिलासपुर- श्री ओमकार कलेक्शन के बैनर तले शहर में आयोजित हो रही है “रंग छत्तीसी 36गढ़ केे”। जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हम और करीब से जान सकेंगे विगत 5 वर्षों से श्री ओमकार कलेक्शन अलग-अलग धातुओं से बनी मूर्ति के निर्माता एवं विक्रेता हैं जिनके द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ की कहावत “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़ियाा” को दर्शाते हुए श्री ओमकार कलेक्शन द्वारा आयोजित की जा रही इस सराहनीय कार्यक्रम को अभी से लोगों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है लोगों का कहना है ऐसे कार्यक्रम से हम अपने राज्य की संस्कृति को और बेहतर तरीक़ सेे जान सकेंगे व अपने अंदर की कला को पहचान कर उसे भी मंच दे सकेंगे।ओमकार कलेक्शन के संस्थापक विनय वर्मा जी ने बताया कि शुरू से ही उनका रुझान छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर रहा है जहां उन्हें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति देखना और सुनना पसंद है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को करने की पहल की है 3 अप्रैल को होने जा रहे इस कार्यक्रम में विनय वर्मा जी द्वारा आम जनता के लिए प्रवेश पूर्णता निशुल्क रहेगा। जहां आप सभी छत्तीसगढ़ के 36 रंगों की कला को देख सकते हैं मीडिया के द्वारा कार्यक्रम के आयोजक विनय वर्मा जी ने लोगों से यह अपिल किया कि कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए व इसे सफल बनाएं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप बहुत से लोग जुड़े है जिनमे निशांत वर्मा संस्थापक निक्कीस न्यूट्रिशन से, ग्रूट इवेंटस,ग्रोमोर वेलफेयर फाऊंडेशन, एस.के. इवेंटस, बीसीसी न्यूज़,बिलासा ड्रिंकिंग वाटर,ऑल इन वन प्रोडक्शन,विजय एडवरटाइजर,भारत नर्सरी,डेस्टिनेशन कैफे,अरपा रेडियो मासूम किडजी,सुमित फोटोग्राफी, एनएसयूआई इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के संस्कृति के ऊपर होने वाले इस शानदार कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं। दिनांक- 3 अप्रैल 2022 स्थान – देवकीनंदन विद्यालय, ग्राउंड समय – शाम 6:00 बजे से।
Advertisement
Advertisement








