सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में होगा “इम्यूनोशन” कार्यक्रम का आयोजन,,आप भी ले सकते हैं हिस्सा

Spread the love

बिलासपुर- भारतवर्ष में हजारों साल पहले ऋषि-मुनियों ने ही दुनिया को योग की सौगात दी थी परंतु पिछले कुछ दशकों से पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित हुए भारतीयों ने योग के महत्व को भुला दिया था। अब 21वी सदी में इनदिनों बदलते परिवेश के बीच आम जन जीवन मे शारिरिक अक्षमता हावी होने लगी है। ऐसे में रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी है। इससे बचने और प्रतिस्पर्धियों के बीच हैल्थ के उचित देखभाल को लेकर ग्रोमोर फ़ाउंडेशन ने बीड़ा उठाया है । जिनके द्वारा योग को लेकर लोगो को जागरुक करने का अहम फैसला लिया गया है। जिसमे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर के रूप में बीसीसी न्यूज़/नेटवर्क,नंदनम मिल्क,बिलासा ड्रिंकिंग वॉटर के द्वारा सहभागिता सुनिश्चित करते हुए,अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। जिनके द्वारा इस खास कार्यक्रम “इम्यूनोशन” योग को अपनाओ- रोगो को दूर भगाओ “ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओ को योग के प्रति जागरुक करना है। 12 फरवरी को सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में सुबह 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में युवाओ का हौसला बढ़ाने बिलासपुर रेंज के आईजी और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत श्री रतन लाल डांगी सहित आधारशिला स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव ,छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह शिरकत करेंगे। बिलासपुर पुलिस और छत्तीसगढ़ योग आयोग के सहयोग से ग्रोमोर फ़ाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस खास कार्यक्रम “इम्यूनोशन” योग को अपनाओ-रोगो को दूर भगाओ में हिस्सा लेने ग्रोमोर फ़ाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शहरवासियो से अपील की है। अगर आप भी इस जागरूकता अभियान में जुड़ना चाहते है। तो 7828275575 में संपर्क कर सकते है। 

Advertisement

Tanay

डॉक्टर्स ने भी माना है योग का महत्व,योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए काफी लाभप्रद है। नियमित योग मनुष्य को बीमारियों से दूर करता है। यही नही नियमित योग प्राणायाम करने से कई गंभीर बीमारियों से भी हमेशा के लिए निजात मिलती है। आजकल डॉक्टर्स भी लोगों को नियमित तौर पर योग करने की सलाह देते हैं। ताकि लोगों में योग के प्रति जागरूकता हो सके। 

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *