महाशिवरात्रि पूजा को लेकर समिति की बैठक आयोजित… महाकाल सेना के सदस्यों में उत्साह

Spread the love

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना के संक्रमण के कम होते ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों की रूप रेखा बनने लगी है। इसी कड़ी में रेल्वे परिक्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महाकाल सेना ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर गुरुवार को जय महाकाल महाशिवरात्रि समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना और विभिन्न कार्यक्रमो को लेकर रणनीति बनायी गयी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तारबाहर ग्राउंड पर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक में महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी कोविड के नियमो का पालन करते हुए महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर श्री महाकाल सेना के द्वारा 28  फरवरी को भव्य और बड़े स्तर पर जगरातेे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत और पूजा गोल्हानी भक्ति रस से श्रोताओं को सराबोर करने आ रहे हैं । इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने का आह्वान किया गया है। साथ ही 1 मार्च को महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसको सफल स्वरूप देने महाकाल सेना के युवा तैयारियोंं में जुट गए हैं।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *