16 प्रमुख जनहित पर हुई वर्चुअल मीटिंग, रेलवे शहर विकास में सहायक बने अड़ंगे बाज़ी न करे – शैलेश पांडेय

Spread the love

बिलासपुर- हमारी सरकार ने बिलासपुर को B ग्रेड स्तर में खड़ा किया अब रेल्वे शहर विकास में सहायक बने अड़ंगे बाज़ी न करे बाते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के प्रतिनिधि विधायक शैलेष पांडेय पांडेय ने कही। उन्होंने कहा दो फ़्लाइओवर सरकार ने बना दिये लेकिन अभी तक रेलवे अंडर ब्रिज नही बनाई यह आश्चर्य की बात है ।रेलवे प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्य करें अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएँ जैसे बुधवाारी बाज़ार,रैनबसेरा, बस स्टाप, मांडवा बस्ती, बापुप नगर,कुली संघ, ऑटो संघ की माँगो को रखा जेड.आर.यू.सी.सी की बैठक के लिए विधायक शैलेष पांडेय ने 16 बिंदुओं पर जनहित मुद्दों से जुड़े प्रस्ताव रेलवे को भेजा था। इसके अलावाा उस्लापुर रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण।व्यापार विहार पानी निकासी समस्या।करगी रोड रेलवे स्टेशन पर्यटन दृष्टि से उन्नयन कार्य।बुधवारी बाजार क्षेत्र उन्नयन कार्य
घुरू अमेरी वैकल्पिक मार्ग, सिरगिट्टी – व्यापार विहार फ्लाईओवर।मांडवा बस्ती और बापू उपनगर क्षेत्र की समस्या,
इसके साथ ही विधायक ने रेलवे कुली, ऑटो चालकों, यात्री सुविधा, व्यवस्थित वाहन पार्किंग, ट्रेनों का उचित ठहराव, सिटी बस सेवा, रैन बसेरा निर्माण, मासिक सीजन टिकट (एसएमटी) के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की है, अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव अनुसार जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *