पक्ष विपक्ष के नेताओ ने जनता के साथ जलसे के बीच मनाया पहली उड़ान का त्योहार, मानो विकास उड़ कर बिलासपुर लैंड कर गया हो..

Spread the love

पहली,फ्लाइट आज बिलसपुरवासियो के लिए एतिहासिक रहा,जबलपुर से पहली आयी हुई पहली हवाई जहाज का,अंतरराष्ट्रीय नियमो के अनुसार,वाटर केनन,,के बौछार से स्वागत किया गया,,,,ठीक इसी तरह इलाहाबाद से आई फ्लाइट का भी स्वस्गत किया गया,,

Advertisement

Tanay

नियमित हवाई सेवा का शुभारंभ चकरभाठा के बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे पर गरिमा में जलसे के बीच हुआ। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी की मौजूदगी में हवाई सेवा का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर इस बात पर सभी ने जोर दिया कि बिलासपुर हवाई सेवा की मांग काफी पुरानी थी। जिसे पूरा करने के लिए बिलासपुर के लोगों ने लंबा संघर्ष किया।
ओर आखिकार बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो गई 72 सीटर विमान दिल्ली से बिलासपुर पहुंची लंबे समय से बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग होते रही है केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पूरी ने बिलासपुर से एयरपोर्ट शुरू करने में राज्य सरकार के सहयोग की सराहना की , सांसद साव के प्रयासों की भी सराहना की सीएम बघेल ने कहा कि बिलासपुर का पुराना सपना पूरा हो गया, राज्य शासन और सभी के प्रयास से हवाई सेवा शुरू हुई है सभी को बधाई शुभकामना ,भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पूरी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग की केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह ने किया भुल सुधार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भी आभार जताया ,साथ ही बिलासपुर से दिल्ली उड़ान का भरोसा दिलाया। सभी पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने मंच से हरी झंडी दिखा कर बिलासपुर से पहली विमान को रवाना किया।कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम के आखिर में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में और भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी । साथ ही आने वाले समय में दिल्ली से बिलासपुर की डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू की जाएगी।
साल 2021 के मार्च महीने की पहली तारीख बिलासपुर के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो गई….. जब दोपहर के समय दिल्ली से उड़कर जबलपुर होते हुए एलाएंस इंडिया का हवाई जहाज चकरभाटा के बिलासा देवी केवट हवाई अड्डे पर उतरा। देश की राजधानी से बिलासपुर की दूरी को महज़ तीन घंटे तीस मिनट में तय कर नियमित हवाई सेवा से पहली बार चकरभाटा हवाई अड्डे की जमीन पर पांव रखने वाले पहले मुसाफिरों की अगवानी करने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। वहां जलसे – उत्साह का माहौल था। लोगों ने होली के पहले उमंग के माहौल में पहली उड़ान का त्यौहार मनाया। लोगों के दिल से यही निकल रहा था….. खुशी मिली इतनी कि दिल में ना समाए…

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

राजा मनीष मनसागर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *