Bilaspur -छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज़ कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने उस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है जिसमें कहा गया कि रायपुर और राजनांदगांव में 2 हफ्ते का लॉकडाउन 3 मार्च से लग सकता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी तथा एक व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जिसमें लिखा हुआ है कि डीपीएस रायपुर में आज 12 कोविड-19 के मिले रायपुर और राजनांदगांव में 2 हफ्ते का लॉकडाउन 3 मार्च से लगाया जा सकता है। जिसकी घोषणा 26 तारीख को दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक ट्वीट आया कि लॉकडाउन की खबर पूरी तरह से फर्जी है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए मंगलवार को राजधानी रायपुर के विमानतल और महाराष्ट्र सीमा में कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस के प्रकरण को देखते हुए प्रदेश वासियों से संक्रमण से बचने के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
Advertisement
Advertisement