गुरचरण सिंह होरा वा बेटा तरनजीत के खिलाफ 420, 336,338,340 का मामला देवेन्द्र नगर थाना में दर्ज हैं इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है जहां अग्रिम जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने खारिज किया है इसके बाद से आरोपी गुरु चरण सिंह होरा वा तरनजीत की मुश्किलें बढ़ गई है पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है कभी भी किसी भी वक्त दोनो की गिरफ्तारी हो सकती है जिससे बचने के लिए आरोपियों ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है इन आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी लंबित मामले हैं जिसे पूर्व में दबाया गया मगर अब सुशासन की सरकार के चलते परत दर परत खुलासे होंगे जिसकी शुरुआत हो चुकी है
हम आपको बता दें भू माफिया वा केबल माफिया गुरु चरण सिंह होरा वा बेटा तरनजीत ने हेथ वे सीसीएन मल्टिनेट प्राइवेट लिमिटेड वाली केबल कंपनी में करोड़ों की हेरा फेरी और कंपनी में कब्जा करने के आरोप में कारोबारी गुरचरण सिंह होरा वा उनके बेटे तरनजीत के खिलाफ 420 ,338,336,340 का केस दर्ज किया गया इतना ही नहीं बल्कि गुरु चरण सिंह होरा वह शख्स है जिन्होंने अपने रुतबे और अवघे का हमेशा गलत इस्तेमाल किया है भिलाई में टीवी एंकर से छेड़छाड़ का आरोप इनके ऊपर है साथ ही साथ कमल विहार में सरकारी जमीन हड़पने का मामला भी इनके ऊपर है इतना ही नहीं महादेव घाट में जमीन हड़पने का प्रकरण भी इन पर चल रहा है जिसके चलते ही इन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिली है सूत्रों की माने तो गुरचरण सिंह होरा वा बेटा तरनजीत फरार बताए जा रहे हैं पुलिस लगातार तलाश कर रही है
Advertisement
Advertisement