बिलासपुर – सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची नुरवी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची। ऐसे ही श्लोको की गुज दयालबंद परिसर स्थित भव्य गणेश पंडाल में आरती के दौरान गुंजायमान रही। सिटी भाटिया परिवार एवं सिटी भाटिया नेटवर्क द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आस्था भक्ति के साथ भव्य वातावरण में उत्साहपूर्वक श्री श्री गणेश पूजा का आयोजन दयालबंद स्थित भव्य पंडाल में किया गया था। जहाँ शाही और सादगी पूर्ण बने गणेश पंडाल भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। आजमानी टेंट हाउस द्वारा तैयार किए इस गणेश पंडाल को भक्तो से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विशेष लाइटिंग और पंडाल के अंदर लगाए गए झूमर पंडाल की शोभा पर चार चांद लगा रहे है। यही नहीं घंटी नुमा झालर भी गणेश पंडाल को भव्य देवालय के रूप में अपनी प्रस्तुति दे रहे है। साथ ही श्वेत परदे पर गोल्डन की कारीगरी मनमोहक दृश्य विद्यमान कर रही है। आपको बता दें जिले अपितु पूरे प्रदेश में सालो से टेंट हाउस के व्यवसाय में अपनी साख जमाने वाले अंजमानी टेंट हाउस के कुशल कारीगर भी देश के कोलकत्ता के सुप्रसिद्ध कारीगर अपनी सेवा दे रहे है। जिन्होंने अपने कुशल कौशल से दयालबंद स्थित गणेश पंडाल को आकर्षक और सौन्दर्ययुक्त बनाया है। जो भक्तो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल जिले में एक लंबे अरसे से अंजमानी टेंट हाउस न्यायधानी में भक्तो के इच्छा और आस्था को प्रतिभूत करने प्रणबद्धता काम कर रहे है। जिनके द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश उत्सव को अपनी आत्मीय प्रतिभा से पांडलो को गजानन के महल के स्वरूप में मूर्तरूप में देने अथक प्रयास किया गया है। जिसका अच्छा प्रतिसाद भक्तो से मिल रहा है।
Advertisement
Advertisement