नगद पुरस्कार व आकर्षक उपहार समेत “अब इंडिया दौड़ेगा” मिनी मैराथन का आयोजन 5 जून को ।

Spread the love

बिलासपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में न्यायधानी बिलासपुर में 5 जून (रविवार) प्रातः 5:00 बजे CMD कॉलेज के ग्राउंड में Fitprenuer (फिटप्रेन्योर) के बैनर तले व हेल्थ बाजार एवं निक्कीस न्यूट्रिशन के तत्वाधान में “अब इंडिया दौड़ेगा” “To Become A Fitprenuer” (फिटप्रेन्योर) “मिनी मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से धावकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण एवं फिटप्रेन्योर (Fitprenuer) के प्रति उज्जवल भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। जहां युवाओं का मनोबल बढ़ाने शहर के तमाम जनप्रतिनिधि भी इस मिनी मैराथन में शिरकत करने पहुंचेंगे।

Advertisement

Tanay

विजेताओं को मिलेंगे नकद इनाम की सौगात समेत-

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

मिनी मैराथन में 12 वर्ष की उम्र से अधिक कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते है। इस मिनी मैराथन में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग शामिल हो सकेंगे। मैराथन सीएमडी कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर, सीएमडी चौक, मिनी माता (इंदिरा गांधी) चौक, रविंद्रनाथ टैगोर चौक, पुराना बस स्टैंड से अग्रसेन चौक होते हुए सीएमडी कॉलेज मैदान पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के लिए नगद पुरस्कार एवं स्पेशल गिफ्ट वाउचर के रखे गए है जो कि प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेताओं के साथ-साथ मैराथन में शामिल हर एक प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व कैश वाउचर भी प्रदान की जाएगी इस मिनी मैराथन में कुल 24,000/- से ज्यादा के इनाम दिए जायेंगे.

आयोजन को सफल बनाने में इनका मिल रहा सहयोग

Advertisement

Tanay

कार्यक्रम को सफल बनाने में निक्कीस न्यूट्रीशन का विशेष सहयोग है. ज्ञात हो की निक्कीस न्यूट्रीशन शुरू से एथलीट्स और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करते आये है और इसी कड़ी में फिटप्रेन्योर के बैनर तले इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दे रहे है ।मिनी मैराथन में भाटिया आशियाना ग्रुप द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर बीसीसी न्यूज़, रेडियो पार्टनर रेडियो ऑरेंज, आउटडोर एलईडी पार्टनर आल इन वन प्रोडक्शन और डिजिटल न्यूज़ पार्टनर खेलन्यूज़ डॉट इन और बेवरेजेज पार्टनर बिलासा ड्रिंकिंग वाटर समेत रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन भी अपना सहयोग दे रहे है. इस मिनी मैराथन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 8965000054 / 9144444834

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *