बिलासपुर- स्वस्थ जीवन के लिए जितना जरूरी स्वच्छ वातावरण की होती है उतना ही हमे अपने सेहत के प्रति जागरूक रहने की भी आवश्यकता होती है। इसे ही ध्यान में रखते हुए न्यायधानी बिलासपुर में बहुत जल्द मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को धावकों को फिटप्रेन्योर (Fitprenuer) की जानकारी देने के साथ-सथ उसमे उनके उज्जवल भविष्य के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से कराया जायगा । यह आयोजन हेल्थ बाज़ार के बैनर तले आयोजित की जाएगी।
आप में से आज हर कोई “Entrepreneur” शब्द से वाकिफ होगा लेकिन “Fitprenuer” शब्द से शायद अभी तक कोई नहीं। लेकिन यदि मैं आपसे कहु की आप इस नए शब्द “Fitprenuer” के वास्तविक अर्थ को समझकर अपना भविष्य भी बना सकते है तो यह कहना भी शायद कुछ गलत नहीं होगा । आपको बता दें कि इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र,आकर्षक इनाम व विजेताओं को नगद राशि भी मुहैया करायी जायगी। मैराथन से सम्बंधित जरूरी दिशा/निर्देश और इसकी तारीख समेत विस्तृत जानकारी की घोषणा आयोजन समिति द्वारा बहुत जल्द की जाएगी । इस मैराथन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप 8965000054 / 9144444834 पर संपर्क कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement