कोटा पुलिस की कार्रवाही 02 आरोपीयों के कब्जे से कुल 24 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त

Spread the love

कोटा। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.01.2024 को थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग को सूचना मिला की सूदनपारा कोटा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है।

Advertisement

Tanay

सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ सुदनपारा कोटा में रेड कार्यवाही किया गया।जहां आरोपीया रजनी मरकाम पति बहोरिक मरकाम साकिन सुदनपारा कोटा के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब तथा राजा मरावी पिता सजनू मरावी साकिन सूदनपारा कोटा के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब दोनों आरोपीयों के कब्जे से कुल 24 लीटर महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग,स.उ.नि. ओमकार बंजारे, राजकुमार प्रसाद, प्रधान आर. नीलाकर सेठ, आरक्षक भोप साहू, संजय कश्यप, संजय श्याम, रवि राजपूत, गुलशन यादव, म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *