रोहित साहू कोटा। हाल ही में कोटा अमाली स्थित श्री शुभ कोलवाशरी में एक ट्रेलर ड्राइवर की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी। डस्ट से भरी ट्रेलर में आग भी लग गई थी जिसे दमकल की मदद से आग बुझा लिया गया था, और करेंट के चपेट में आने से मौके पर ही ट्रेलर चालक की मौत हो गई थी।
मामला अभी महीनों भर नहीं हुआ मामले को शांत हुए फिर जान जोखिम में डालकर काम को अंजाम दिया जा रहा, दरअसल एक ऐसा ही मामला रेलवे ट्रेक करगीरोड रेल्वे स्टेशन से लगे ओमेक्स मिनरल्स कोलवाशरी साइडिंग से सामने आया है जहाँ मालगाड़ी में लोडर से कोयला लोड कर मजदूरों को माल गाड़ी में कोयला को लेबल करने के लिए बिना सेफ्टी के चढ़ कर लेवल करते नजर आ रहे हैं।
बहरहाल जिम्मेदार प्रशासन को ऐसे कंपनियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही कर ठोस कदम उठाई जानी चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।
कोयले में डस्ट का मिलावट,, क्रमशः,,
खबर विस्तार से,,,
Advertisement
Advertisement