कैम्पिंग ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की मुस्तैदी से खोया हुआ बेग पहुंचा मालिक के पास

Spread the love

Advertisement

Tanay

कोटा – आज दिनांक 21.11.2022 को एक महिला यात्री नाम वैशाली अग्रवाल पति-प्रभांशू अग्रवाल उम्र-38 वर्ष निवासी – गंगानगर अग्बिकापुर थाना-अम्बिकापुर जिला-सरगुजा (छ.ग.) अपने भाई के साथ समय 05.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पेण्ड्रारोड में उपस्थित हुए और बताया कि गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में पीएनआर नंबर 6611793154 कोच नंबर एस-05 के बर्थ 02 तथा 03 में अम्बिकापुर से पेण्ड्रारोड तक यात्रा कर रहे थे इस दौरान गाड़ी पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुचने पर वे लोग उतर गए तथा उतरने के बाद उनको पता चला कि उनका एक नीले कलर का कपडे का बैग एस-05 के बर्थ 01 के नीचे छूट गया हैं उक्त बैग के अंदर उनके दो सोने का कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, 04 सोने की अंगूठी तथा दो सोने का दानेदार चूड़ी जो बच्चें के हैं तथा पहनने के कपडे है। उक्त सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक जी एल साहू द्वारा तुरन्त रेलवे स्टेशन बेलगहना कैम्पिग ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अरविंद कुमार को इस बात की जानकारी दी गई और स्टेशन मास्टर बेलगहना से समन्वय कर उक्त गाड़ी को बेलगहना स्टेशन पर एक मिनट के ठहराव के लिए गाड़ी को रूकवाया गया तथा इस बात की जानकारी मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रेसुब बिलासपुर को भी अवगत कराया गया उक्त गाड़ी रेलवे स्टेशन बेलगहना रूकने पर आरक्षक अरविंद कुमार द्वारा उक्त कोच को अटेण्ड किया गया तथा उक्त नीले कलर के बैग को बताए गए सीट के नीचे से गाड़ी से उतारकर पेण्ड्रारोड पोस्ट में बैग मिलने की जानकारी दिए। तब आरक्षक अरविंद को बैग को गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू लोकल से लेकर पोस्ट में आने को कहा गया तब उक्त आरक्षक बैग को लेकर उक्त गाड़ी से पोस्ट में आए तब बैग मिलने की जानकारी उक्त महिला को दिया ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


उक्त महिला अपने परिवार के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पेण्ड्रारोड में समय 09.30 बजे आई और अपने नीले रंग के कपडे बैग को देखकर पहचान गई तब उनके परिवार तथा गवाह के मौजूदगी में बैग को खोलकर देखे तो उसके अंदर दो सोने का कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, 04 सोने की अंगूठी, दो सोने का दानेदार चूड़ी जो बच्चें के हैं तथा पहनने के कपडे को सही-सही पाया जिसका कीमत लगभग 400000/-चार लाख रूपए होना बताई साथ ही सहायक उपनिरीक्षक जी एल साहू के द्वारा उक्त बैग तथा सोने के गहनो को सही सलामत वैशाली अग्रवाल को सुपुर्द किया गया इस कार्य के लिए वैशाली अग्रवाल तथा उनके परिवार द्वारा रेल्वे सुरक्षा बल को सराहनिय कार्य हेतु धन्यवाद दिया गया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *