शोकाकुल भाटिया परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश के वरिष्ठ नेता/मंत्री समेत बड़े-बड़े उद्योगपति..

Spread the love

बिलासपुर- कहते है श्रद्धा ज्ञान देती है,नम्रता मान देती है,योग्यता स्थान देती है,और जब यह तीनो मिल जाए तो आपको हर जगह सम्मान देती है और ऐसी ही सोच रखकर निरंतर कदम बढ़ाने वाले एवं जिले में ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले दिग्गज कारोबारी एवं एक सफल उद्यमी और भाटिया ग्रुप ऑफ कंपनी के सुप्रीमो समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का दुखद निधन अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान 3 दिसंबर को हुआ था,जिनके आकस्मिक निधन से केवल न्यायधानी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर व्याप्त है, स्व सरदार सुरजीत सिंह भाटिया कड़ी मेहनत और लगन के साथ आबकारी का काम शुरू किया जिसके बाद वे निरंतर सफलता के सोपान पर अग्रसर बढ़ते चले गए और एक बड़े उद्योगपति के रूप में अपने परिवार को स्थापित करने एक महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिका निभाई है ।स्व सरदार सुरजीत सिंह भाटिया- महेंद्र सिंह भाटिया,अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया एवं इंद्रपाल सिंह भाटिया के बड़े भाई थे व गोल्डी एवं राजा भाटिया के पिता थे, जिनके देहांत से जहां समस्त भाटिया परिवार स्तब्ध है तो वही प्रदेश भर के वरिष्ठ दिग्गज नेता और कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ ही आमजन ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है । ये दुखद खबर जैसे ही परिवार और प्रदेशवासियों तक पहुचीं तो सभी स्तब्ध रह गए,स्व सरदार सुरजीत सिंह भाटिया ने तिनका तिनका जमाकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया, और अपने परिवार को एकजुट रखते हुए समाज सेवा,जनसेवा में श्रमदान व अर्थदान करते हुए पूरी तत्परता के साथ एक अलग भूमिका निभाई है। स्व. सरदार सुरजीत सिंह भाटिया के पंचतत्व में विलीन होने से आज सभी की आँखें नम है। आज भले ही भाटिया परिवार के मुखिया और हमारे प्रदेश के प्रेरणास्त्रोत आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए हर एक कार्य स्मरणीय है और उनके द्वारा कहे गए हर एक शब्द हमें परिश्रम का वास्तविक अर्थ से मुखातिफ कराते रहेंगी ।

Advertisement

Tanay

कई वरिष्ठ नेता,मंत्री समेत बड़े-बड़े उद्यमी स्व सरदार सुरजीत सिंह भाटिया के निधन के पश्चात उनके निजी निवास में पहुंच रहे है तो कोई संचार के माध्यमों से शोकाकुल भाटिया परिवार को ऐसी विकट परिस्थिति में सहानुभूति प्रदान कर रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,महामंत्री अर्जुन तिवारी समेत राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सत्यनारायण शर्मा, अटल श्रीवास्तव,विधायक शैलेश पांडे ,विधायक धरमलाल कौशिक,विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक रजनीश सिंह,चंद्रप्रकाश वाजपेयी, गुलशन ऋषि,राकेश तिवारी,महापौर रामशरण यादव, समेत बड़ी संख्या में आम जनता शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *