कोटा । शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात शिक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अधिकारी एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी गई. यातायात जागरूकता प्रतियोगिता में श्रीकांत यादव, श्वेता गुप्ता एवं मुस्कान शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, भावेश मानिकपुरी ने द्वितीय एवं श्रुति अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमनदीप राज खंडेलवाल बजाज ऑटोमोबाइल ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने अमूल्य जीवन को बचाने के लिए ज़रूरी है कि यातायात नियमों का सावधानी से पालन किया जाए. उन्होंने इस जागरूकता अभियान में यात्रा के दौरान हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, रेड लाईट जंपिंग एवं ओवर स्पीडिंग की रोकथाम, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक में सवारी न बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने सडक क्रास करने के तरीके जैसे नियमों की जानकारी देते हुए जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य बी. एल. काशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रतिदिन कई लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मरते हैं और उनका खून सड़कों पर बेकार जाता है, जो न समाज के काम आता और न देश के काम आता है. इसलिए जरूरी है कि अपने और दूसरों के जीवन को बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन ज़रूर किया जाए. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने अमूल्य जीवन को बचाने के लिए ज़रूरी है कि यातायात नियमों का सावधानी से पालन किया जाए. तमाम सड़क दुर्घटना में लोगों की जान इसलिए चली जाती है, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करते हैं. समाज के सभी जिम्मेदार लोगों का दायित्व है कि वह लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों एवं ट्रैफिक संकेतों के के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमावली एवं सुरक्षा की जानकारी दी।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement