कोटा । शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा में मतदाता सूची में युवा मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप में विद्यार्थियों का पंजीयन कराया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिओम द्विवेदी एस.डी.एम. कोटा ने विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग, मतदान प्रक्रिया, मतदाता के अधिकार तथा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन हेतु नये मतदाताओं के पंजीयन, मतदाता सूची में नाम विलोपित करने तथा संशोधित करने संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राष्ट्र के निर्माण में जागरूक मतदाता की अहम भूमिका है. युवा मतदाता स्वयं एवं अपने आस पास के युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करें ताकि देश का निर्माण एवं सार्थक विकास सुनिश्चित हो सके.
विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने बताया कि भारत विश्व का सबसे युवा जनसंख्या वाला देश है. उन्होंने विद्यार्थियों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए युवा मतदाताओं को मतदान की आवश्यकता, चुनाव प्रक्रिया में उनकी भूमिका एवं पंजीयन के संबंध में जानकारी प्रदान की.
स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. तरुण धर दीवान ने तकनीकी सत्र में वोटर हेल्पलाइन ऐप, एन.वी.एस.पी., एवं वोटर पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, तथा 18 वर्ष उम्र पूरा करने वाले व्यक्ति अब 1 साल में चार अवसरों 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को फार्म 6 भरकर या ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा सकते हैं. उनके 18 वर्ष पूर्ण होते ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक) जारी किए जाएंगे.
प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. बी. एल. काशी ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की मतदान प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरूक करना है. इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के द्वारा प्रतिवर्ष लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शितेष जैन ने बताया कि एक जागरूक मतदाता ही राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दे सकता है. उन्होंने मतदाताओं से किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आते हुए निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे. के. द्विवेदी ने किया. इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर नायब तसीलदार सूर्य प्रकाश केशर, स्वीप प्रभारी आनंद साव, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं 300 विद्यार्थी एवं उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement