आपात स्थिति एवं संकट के समय सामने आकर जन धन की हानि को कम करने के उद्देश्य से आयोजित रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित 46 वॉ नागरिक सुरक्षा शिविर का समापन

Spread the love

बिलासपुर- भारत में नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना 1968 की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य देश में किसी भी आपात स्थिति एवं संकट के समय सामने आकर जन धन की हानि को कम करना, औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन बनाए रखना एवं जनता का मनोबल बनाए रखना है । रेलवे में नागरिक सुरक्षा संगठन की अहमियत और भी बढ़ जाती है क्योंकि जरूरी सामानों एवं रसद पहुंचाने में रेलवे एक अहम् भूमिका निभाती है एवं आपदा एवं दुर्घटना की स्थिति में राहत कार्यों में नागरिक सुरक्षा संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 25 फ़रवरी से 04 मार्च, 2022 तक चल रहे नागरिक सुरक्षा शिविर का समापन समारोह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में शाम 16.30 बजे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं सेक्रो अध्यक्षा डॉ श्रीमती वनिता जैन थी ।
इस अवसर पर श्री तन्मय महेश्वरी नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं उप महाप्रबंधक सामान्य एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया ।
इस समापन समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर से आये करीब 110 स्वयंसेवकों/अनुदेशकों ने आपात स्थिति में बचावकार्य की विधि का जीवन्त प्रदर्शन किया, जैसे कि घायलों का तुरंत प्राथमिक उपचार करना, उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना, बहुमंजिली इमारतों से हताहतों को युक्तिपूर्वक बाहर निकालना, आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के विभिन्न तरिकों का भी इस समारोह में प्रदर्शन किया गया ।

Advertisement

Tanay

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, श्री आलोक कुमार ने नागरिक सुरक्षा संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रेलवे जैसे संगठन में इसकी अनिवार्यता पर बल दिया । कोविड के दौर में नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा रेलवे कार्यालयों, रेलवे अस्पताल तथा वैक्सीन सेंटरो में व्यवस्था बनाने में किया गया निस्वार्थ सेवा अनुकरणीय है। उन्होने हर्ष व्यक्त किया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा टीम में अनेक स्वयंसेवकों है जो किसी भी आपदा की स्थिति से निबटने में निपूण है एवं उपस्थित स्वयं सेवकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि नागरिक सुरक्षा संगठन इसी तरह अपने कर्तव्यों का पालन करता रहेगा ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा, डॉ श्रीमती वनिता जैन द्वारा एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिसमें आपातकालीन स्थितियों जैसे भूकंप, बम धमाके, बाढ़ आदि स्थितियों में अपनाये जाने वाली सावधानियॉ एवं सुरक्षा उपायों को दर्शाया गया है ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *