रेलवे जीएम, यात्री सुविधा,सुरक्षा,और विकास कार्यो को जानने टीम के साथ उतरे मैदान में, दिए अहम निर्देश

Spread the love

बिलासपुर- श्री आलोक कुमार महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल के कोरबा-चांपा-बिलासपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण
जोनल महाप्रबंधकों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा, उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण ट्रैक, ब्रिज, फाटक आदि का निरीक्षण एवं अवलोकन हेतु वार्षिक निरीक्षण किये जाने की नियमित एवं आवश्यक व्यवस्था है। इसी संदर्भ में वार्षिक निरीक्षण के अन्तर्गत श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज 04 फरवरी 2022 को बिलासपुर मंडल के कोरबा-चांपा-बिलासपुर सेक्शन का निरीक्षण किए |
निरीक्षण कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय तथा निरीक्षण टीम के साथ सुबह कोरबा स्टेशन पहुंचे। कोरबा स्टेशन में रामपुर के विधायक श्री ननकी राम कंवर, सांसद प्रतिनिधि, विभिन्न संघों, संगठन एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इसके पश्चात कोरबा स्टेशन में महाप्रबंधक ने स्टेशन, फ्रेट परीक्षण प्वाइंट, क्रू-लाबी, रनिंग रूम, आरपीएफ़ बैरक एवं रेलवे कालोनी का निरीक्षण किए । साथ ही एआरएम कार्यालय तथा कालोनी में बाल उद्यान का निरीक्षण किये । ओल्ड इंस्टीट्यूट का निरीक्षण कर महाप्रबंधक तथा अधिकारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया |
कोरबा स्टेशन से महाप्रबंधक पूरी टीम के साथ कोरबा-चांपा-बिलासपुर सेक्शन का निरीक्षण करते हुये सरगबूंदिया स्टेशन पहुंचे तथा वहां प्वाइंट, सेज, प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, रेलवे कालोनी तथा बाल उद्यान का निरीक्षण किये ।
रास्ते में उन्होंने सरगबूंदिया एवं मड़वारानी स्टेशनों के मध्य किमी 685/23-686/13 में स्थित कर्व का निरीक्षण कर कर्व के मापदण्डों एवं रिकार्ड का गहनता पूर्वक अध्ययन किये। इसके पश्चात मड़वारानी-कोथारी रोड़ के मध्य किमी 678/37-679/01 में स्थित रेलवे माइनर ब्रिज क्रमांक 15 का निरीक्षण किया गया । कोथारी रोड़-बालपुर स्टेशनों के मध्य किमी 676/21-23 में स्थित मानव सहित समपार संख्या सीजी-09 (सोहागपुर फाटक) का निरीक्षण किये। जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया। इस दौरान इस सेक्शन में कार्यरत डीटीएम-02 गैंग टीम का निरीक्षण किये तथा गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी ज्ञान, उपकरणों की उपलव्धता आदि से संबधित जानकारी ली।
इस दौरान महाप्रबंधक ने चाम्पा स्टेशन का सरप्राइस निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिए इसके पश्चात विभिन्न संघों व संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।
इसके पश्चात वे जांजगीर-नैला स्टेशन पहुंचे तथा स्टेशन का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिये साथ ही यार्ड तथा रेलवे कालोनी का निरीक्षण किए | जांजगीर-नैला स्टेशन में स्थानीय विधायक श्री नारायण चंदेल, जनप्रतिनिधियों, अन्य संगठनों एवं मीडिया से मुलाक़ात कर यात्री सुविधा विकास तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा कापन से कोटमीसोनार स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया गया तथा कोटमीसोनार-जयरामनगर स्टेशनों के मध्य किमी 700/27/29 में स्थित नीलागर नदी में बने रेलवे मेजर ब्रिज क्र. 12 का निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक सहित सभी पैरामीटर का अवलोकन किए | यहीं पर इंजीनियरिंग ट्रैक मशीन विभाग द्वारा स्माल ट्रैक मशीन से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को प्रदर्शित कर उन्हें दिखाया गया जिसका महाप्रबंधक ने अवलोकन किए एवं कर्मचारियों के कार्य संबंधी ज्ञान को परखा ।
इसके पश्चात निरीक्षण तथा अधिकारियों से चर्चा करते हुये वे बिलासपुर पहुंचे तथा विभिन्न संगठनों से चर्चा की | इसके पश्चात वे बिलासपुर कोचिंग डिपो में नवनिर्मित ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट का निरीक्षण किये ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *