बिलासपुर– कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के खतरे के मद्देनजर बच्चों को वैक्सीन लगाने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत चलने वाले टीकाकरण अभियान का नया चरण 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस चरण में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को को-वैक्सीन टीके की खुराक लगाई जाएगी। जिले में ऐसे 1 लाख 16 हजार 143 बच्चों को टीका लगाये जाने की तैयारी तेज हो गई है। जिन बच्चों का जन्म 2007 से पहले हुआ है उन्हें ही टीका लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। टीकाकरण शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण कर्मियों को अलग से प्रशिक्षण भी देगा। मंगलवार को राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने विडिकॉफ्रेंसिंग के माध्यम सभी टीकाकरण अधिकारी, शिक्षा अधिकारी की बैठक ली इस दौरान बताया गया कि सभी कोरोना टीकाकरण केंद्रों के जरिये ही बच्चों का भी टीकाकरण होगा। केंद्र सरकार ने तय किया है कि बच्चों को केवल को-वैक्सीन लगाई जाएगी। दिशानिर्देश आने के बाद जिला स्तर के कर्मचारियों को राज्य स्तर से ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण में लगे लोगों को सेंसटाइजेशन जरूरी है। इस प्रशिक्षण के बाद ही टीकाकरण शुरू होगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग से जिले में कुल कितने स्कूल है। इन स्कूलों में 15 से 18 साल के कितने बच्चे पढ़ रहें है। इसकी भी जानकारी मांगी गई है।
बच्चो को आखिर को-वैक्सीन ही क्यो लगेगा?
शासन से बच्चों को केवल को-वैक्सीन के डोज ही लगाने को क्यो कहा है इस सवाल का जवाब देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और को – कार्बिट यानी बीमार लोगो को को-वैक्सीन ही लगती है। रिसर्च में ये पता चला है कि को-वैक्सीन सुटेबल है। ऐसे में को-वैक्सीन के ही डोज बच्चों को लगाया जाएगा। जिले के वैक्सीन डीपो में को-वैक्सीन के 35 हजार डोज मौजूद हैं। टीकाकरण अधिकारी का कहना है, जल्दी ही और वैक्सीन आ जाएगी जिससे टीकाकरण निरंतर चलेगा।
बच्चो का एक जनवरी से शुरू होगा पंजीयन
बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी डॉ. सेमुअल ने बताया, बच्चों के लिए टीकाकरण का ऑनलाइन पंजीयन एक जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर नई लिक बनाई जा रही है। पहचान के लिए 10 वीं कक्षा के स्कूल पहचानपत्र को भी मान्यता दी गई है। आधार अब भी प्रमुख पहचानपत्र के तौर पर शामिल है। बताया जा रहा है, इसमें पहले की तरह ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा भी मिल सकती है।
जिले में टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण का दौर शुरू…
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दयालबंद के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसमें जानकारी देते हुए कहा गया कि यदि कोई बच्चा बीमार या किसी चींज से एल्र्जी है। तो उसकी जानकारी ले बच्चों के आईडी प्रूफ- मोबाईल नंबर और पता भी ले वहीं बताया गया कि पहले सिम्स- जिला अस्पताल में वैक्सीन लगेगा इसके बाद स्कूलों में भी सेंटर बनाया जाएगा।
बुजुर्गों को 10 जनवरी से लग सकेगा बूस्टर डोज
सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके की एक बूस्टर डोज भी लगाई जानी है। टीकाकरण का यह दौर 10 जनवरी से शुरू होगा। इसके तहत दो टीकों की डोज ले चुके लोगों को उसी टीके की एक और डोज दी जानी है। टीकाकरण अधिकारी ने बताया, बूस्टर डोज उन्हीं लोगो को लगेगा जिनको दूसरा डोज लगे 90 दिन हो चुके है।
Advertisement
Advertisement