सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल सिकल सेल बीमारी पर करेंगे नि:शुल्क वेबिनार… लक्षण,जाँच,इलाज एवं भ्रांतियों को दूर कर तथ्यो को लेकर होगी बात..जानिये कैसे कर सकेंगे अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन👇

Spread the love

बिलासपुर -सिकल सेल रोग माता पिता से प्राप्त असामान्य जीन से उत्पन्न आनुवांशिक विकार है। जो जीन में असामान्य बदलाव की वजह से होती है। दरअसल अनुवांशिक का मतलब होता है यदि माता पिता दोनो में बीमारी के जीन हैं तो बच्चों में भी यें बीमारी पारित हो सकती है।सामान्य लाल रक्त कोशिकाऐ (RBC) उभयावतल डिस्क के आकार की होती है और रक्तवाहिकाओं में आसानी से प्रवाहित होती हैं, लेकिन सिकल सेल रोग एनीमिया में लाल रक्त कोशिकाएं का आकार हंसिया (सिकल) जैसा हो जाता है। ये असामान्य लाल रक्त कोशिकाएं कठोर और चिपचिपी होती है तथा विभिन्न अंगों में रक्त के प्रवाह को रोकती हैं। रक्त का प्रवाह शरीर के अंगों में ठीक तरीके से ना होने के कारण तेज दर्द होने लगता है और शरीर के विभिन्न अंगो को नुक़सान पहुंचाता है जिस कारण ग्रसित व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है।अगर सिकल के लक्षण की बात करें तो –

Advertisement

Tanay

•खून की कमी होना शरीर सफेद दिखना, थकावट, साँस फूलना चिडचिडापन, खानपान में अरुचि, हाथ पैर की उंगलियों व जोड़ों में दर्द व सूजन, तिल्ली का बढ़ जाना। ये बार बार बीमार पड़ते है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

•सिकल सेल से तिल्ली, फेफडे, हृदय, गुर्दे, लिवर व हड्डियाँ आदि अंग धीरे धीरे खराब होने का अंदेशा बना रहता है। अभी 30-40 साल पहले सिकल का कोई काम चलाऊ उपचार भी नहीं था और सिकल के बच्चे 4-5 साल के पहले ही कालकल्चित हो जाते थे। प्रायः उनकी डायग्नोसिस ही नहीं होती थी और पालकों को पता भी नहीं चल पाता था और वे झॉंड भूँक करवाने में लगे रहते थे। लेकिन अभी 25-30 सालों से हेल्थ डिपार्टमेंट में तरक्की, टीकाकरण, अस्पताल व आवागमन के साधनों की उपलब्धता और लोगों की जागरूकता बढ़ने व देश की आर्थिक प्रगति होने से कुछ इलाज होने लगा है, परन्तु अब सिकल मृत्यु का खतरा बचपन की बजाय 20-22 साल की उम्र में हो गया है। अगर और भी विकसित इलाज किया जाये तो ये 50-60 की उम्र तक अच्छी जिन्दगी जी सकते हैं।सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देने एवं उचित परामर्श देने के लिए डॉक्टर जी बोस मेमोरियल सिकल सेल सेंटर एवं सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा बहुत जल्द सिकल सेल जैसी भयावह बीमारी को लेकर “आओ सिकल से मुकाबला करें” पर निशुल्क वेबिनार का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य आम जनता को सिकल सेल जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करना रहेगा…इस निशुल्क वेबीनार को ZOOM APP पर एवं BCC न्यूज़ के ऑफिशियल फेसबुक पेज https://www.facebook.com/BCC-News-104449368399200/ पर लाइव देखा जा सकेगा..साथ ही सिकल से जुडी आपके सवालों को भी प्रत्यक्ष रूप से शामिल किया जाएगा। इस निशुल्क वेबीनार का हिस्सा बनने के लिए आप 9424148888/ 07752-237888 पर कॉल करके अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं…इस वेबीनार में वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉ प्रदीप सिहारे – एमडी, डीसीएच कंसलटेंट पिडियाट्रिशन,सिकल एक्सपर्ट, एवं डॉ राजीव सिहारे शिवहरे – डीसीएच कंसलटेंट,पिडियाट्रिशन सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल से शामिल होगें..और सिकल सेल के लक्षण,जांच और इलाज के तरीके साझा करेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9424148888 / 07752-237888

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *