1 मई से शुरू देशव्यापी टीकारण को लेकर संशय और समस्या, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच लगातार पत्रव्यवहार जारी..

Spread the love

छत्तीशगढ़- देश में 18 से 45 साल के बीच के लोगों के लिए 1 मई से कोरोना की वैक्सीन लगनी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान गरीबों और पिछड़ों पर फोकस करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि गरीबों और पिछड़ों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है लिहाजा उन्हें वैक्सीनेशन के ऑन साइट पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलनी चाहिए। बघेल लगातार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर, वैक्सीन के दामों में कमी करने, प्रदेश को सुविधाएं देने की मांग करते रहे हैं।इस पत्र में बघेल ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अभी तक देश के 1.7 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वैक्सीन की उपलब्धता सीमित है। बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से और उस अनुपात में वैक्सीन डोज उपलब्ध न होने से टीकाकरण सेंटर पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।CM ने कहा कि वैक्सीन की कमी को ध्यान में रखते हुए पिछड़े और गरीबों पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि वर्तमान में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन होने से इनके टीकाकरण से वंचित रहने की संभावना बढ़ जाती है।

Advertisement

Tanay

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बताया है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 3लाख डोज़ लगाने की क्षमता है ।वैक्सीन की उपलब्धता मूल्य आदि के संबंध में अत्यावश्यक जानकारियों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया था ।जिसके बाद अब तक सिर्फ भारत बायोटेक ने लिखित में अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा आदेशित मात्र ढाई लाख डोज़ वैक्सीन की आपूर्ति जुलाई के अंत तक करने का प्रयास किया जाएगा ।ऐसे में आवश्यक वैक्सीन डोज़ प्राप्त करने में पूरा वर्ष निकल जाएगा। जोकि वैक्सीनेशन को विफल भी कर सकता है। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र द्वारा बनाई गई कारयोजना और उसके व्यवहारिक अमल की पद्धति राज्यों को अवगत कराया जाए

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *