कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया मास्क टीवी के लिए सुरक्षा कवच साबित हुआ है
4 साल बाद जिले में सबसे कम टीवी के मरीज 2020 में मिले ।मुख्य कारण है मास्क लगाना और आवागमन कम करना ,मास्क ने एक दूसरे में इस बीमारी को फैलने से रोका है ,बीते वर्ष 2020 में 2653 लोग टीवी की चपेट में आए हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 5085 थी, देखा जाए 2019 के मुकाबले 2020 में 48 फ़ीसदी मरीज घटे है। राहत भरी खबर है अब तक मिले मरीजों में 90 फीसदी मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं ।जिला नियंत्रण अधिकारी का कहना है कि टीवी की बीमारी छीकने खाँसने से फैलती है, कोरोना से बचाव के लिए अधिकांश लोगों ने लगातार मास्क का उपयोग किया है। जिसके कारण टीवी का संक्रमण एक से दूसरे में कम फैला है ।उन्होंने बताया कि टीवी का एक मरीज साल भर में 10 से 15 लोगों को संक्रमित करता है ।कहा जाए तो नए मरीज बनाता है इस बार भी संक्रमण तेजी से फैला लेकिन मास्क ने उसे काफी हद तक फैलने से रोका। लोगों से अपील है कि आगे भी इसी तरह मास्क का उपयोग करते रहे ताकि कोरोना के साथ अन्य कई तरह की बीमारियों की चपेट में आप ना आये।
Advertisement
Advertisement