हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उड़ान 4.1 टेंडर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समिति ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आश्वासन के विपरीत रूट की घोषणा की गई है ।यह बिलासपुर छत्तीसगढ़ की घोर उपेक्षा को दर्शाता है ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर से कोलकाता हैदराबाद और मुंबई की उड़ानों की मांग की है वही टेंडर में केवल 1 रूट बिलासपुर अंबिकापुर दिया गया है, ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश को 56 रूट मंजूर किए गए हैं, टेंडर के तहत जारी 196 हवाई मार्ग का ब्यौरा देते हुए समिति ने बताया किसमें रायपुर से उठकेला मार्ग भी दिया गया है ,जिसकी मांग किसी ने नहीं की थी ,उठकेला उड़ीसा के कालाहांडी जिले की हवाई पट्टी है ,समिति ने कहा उड़ान योजना के तहत नई उड़ानों को वीजीएफ़ सब्सिडी दी जाती है इसलिए प्रत्येक एयरलाइन कंपनी केवल उन्हीं मार्गो पर हवाई सुविधा देना चाहते हैं जो उड़ान योजना में शामिल हो, उड़ान के इस टेंडर में भी बिलासपुर से अन्य महानगरों तक रूट मंजूर नहीं किए जाने का सीधा अर्थ यह होगा कि निकट भविष्य में कोई एयरलाइन कंपनी यहां से और उड़ाने देने के पहले 10 बार सोचेगी
Advertisement
Advertisement