रायपुर– रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। इसमें देश-विदेश के मशहूर क्रिकेटर छक्के- चौक
लगाते नजर आएंगे। शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।* इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। * इस रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य, लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना हैं।इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शामिल होंगे।* स्टेडियम में गूंजेगा सचिन…..सचिन, यह पहला मौका होगा,जब सचिन तेंदुलकर रायपुर के स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे।*साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में पानी की बोतल, टिफिन, सिगरेट, धारदार चाकू जैसी कई चीजों को ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।
BY SHWEKSHA PATHAK
Advertisement
Advertisement