बिलासपुरवासी बेसब्री से हवाई जहाज पर सवार होने का इंतजार कर रहे हैं, बेसब्री और उत्साह ऐसा है कि बिलासपुर से प्रयागराज और जबलपुर के साथ ही दिल्ली तक की पूरी टिकट बुक हो चुकी है। वही 30 सीटें बुक होने के बाद फ्लेक्सी फेयर के चलते किराया 3 गुना हो गया है। फिर भी टिकट की मांग कम नहीं हुई ,और बुकिंग जारी रही, 1 मार्च से बिलासपुर से केवल अलायंस एयर का ही विमान उड़ान नहीं भरने वाला है, बल्कि यहां के लोगों का संघर्ष और उम्मीद भी उड़ान भरने को तैयार है, एक ओर प्रशासन की ओर से पहली उड़ान भरने के पल को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही ,वही बिलासपुर के लोगों के द्वारा पहली उड़ान भरने के लिए जमकर एयर टिकट बुक की गई है ,72 सीटर विमान के लिए अब तक 1 तारीख की लगभग सभी टिकट बुक हो चुकी है ,शुक्रवार को कैश करने के लिए कल एयर टिकटिंग साइटों ने फ्लेक्सी फेयर के तहत अधिक किराया भी वसूला है ।अधिक होने के बावजूद लोग टिकट बुक कराते जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement