बिलासपुर- बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने में 2 दिन शेष बचे हैं, एक और निजी विमान सेवा कंपनी ने शुक्रवार को एयरपोर्ट का मौका मुआयना किया, यह कंपनी महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की संभावना देखने पहुंची थी, दूसरी तरफ महानगरों का हवाई सुविधा की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के धरना आंदोलन के 274 दिन पूरे हो गए ,स्पाइसजेट एयरलाइंस की 6 सदस्य टीम ने शुक्रवार को बिलासपुर चकरभाटा का तकनीकी निरीक्षण किया, इससे पहले अलायंस एयर और फ्लाईबिग एयरलाइंस की टीम निरीक्षण कर चुकी है ,इनमें से अलायंस एयर की उड़ाने 1 मार्च से शुरू होने जा रही है ,बिलासा एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस मिलने के 1 महीने के अंदर तीसरी एयरलाइन कंपनी ने विमान सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है ,जिन्होंने विमानों के संचालन के लिए बिलासा एयरपोर्ट को पूरी तरह उपयुक्त पाया है, इस कंपनी के विमान 78 से लेकर 90 सीट तक होती है, टीम के सदस्यों ने कुछ छोटे और मामूली कार्य पूर्ण कराने का आग्रह एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बिरेन सिंह सिंह से किया है..
Advertisement
Advertisement