बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर आरोप लगाया है कि वे कोरोना वैक्सीन को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों का अहित कर रहे हैं। जो वैक्सीन पूरे देश में लगाया जा रहा है और जिसे लेकर अब तक किसी तरह के रिएक्शन का मामला सामने नहीं आया है ,फिर भी ऐसे वैक्सीन को छत्तीसगढ़ में लगाने पर रोक लगाई जा रही है। बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तृतीय चरण का वैक्सीनेशन हो रहा है। ऐसे समय में स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है कि जो वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है , उसे छत्तीसगढ़ में नहीं लगाया जाएगा।
बजट को सकारात्मक बताते हुए प्रेस के सामने आम लोगों के हित से जुड़ा निर्णय बताया गया। दूसरी ओर पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सहित खाद्यान्न चीजों में हो रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि और दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार लगभग निरुत्तर साबित हो रही है। मंगलवार को भी भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पत्रकारों के तीखे सवालों से घिरे नजर आए ।कच्चे ऑयल की कीमत और पेट्रोल डीजल के वर्तमान दाम मैं बड़ा अंतर होने के बावजूद टैक्स के साथ पेट्रोल-डीजल अब सौ का आंकड़ा को छूने वाली है ।जाहिर सी बात है इंधन से ही दैनिक रोजमर्रा की चीजों के दाम जुड़े हुए होते हैं ।इंधन में हुई बढ़ोतरी हर लिहाज से हर चीजों की कीमत को प्रभावित करते हैं ।यही वजह है कि देश भर में इंधन पर हो रही महंगाई अब रह रह कर लोगों के आक्रोश का कारण बनते सामने आ रही है। हालांकि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर मौजूदा प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने की बात स्थानीय विपक्ष में बैठे राजनेता जरूर कह रहे हैं।
मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement