फउंडेशन क्रिकेट अकेडमी में सुपर सिक्सेस 2021 का रोमांच भरा समापन, स्नेहा लॉयन के नाम हुआ ट्रॉफी…

Spread the love

बिलासपुर- जिले के प्रमुख व्यापारियों में आपसी एकता के उद्देश्य से सम्पन्न सीसीसीआई सुपर सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेन्ट को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमीयो में उत्साह देखते ही बना। रविवार की रात 3 रोमांचक मैच खेले गए तीनो मैच में शहर के धुरंधर व्यापारी खिलाड़ी दमखम दिखाते दिखे ।इस प्रतियोगिता में शहर के 8 क्रिकेट टीम शामिल हुए।
रविवार की रात सुपर सिक्सेस 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट मैं 2 सेमी फाइनल खेले गए पहला मुकाबला स्नेहा लॉयन वर्सेस बी एन आई के मध्य खेला गया, वही दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला राजदीप चैंपियंस और सर्वो चार्जेस के मध्य खेला गया ,पहले मुकाबले में स्नेहा लॉयन ने जीत दर्ज की तो वंही दूसरे मुकाबले में राजदीप चैंपियंस ने सर्वो चार्जस के खिलाफ जीत हासिल की, दोनों सेमीफाइनल मैच बाद फाइनल मुकाबला स्नेहा लॉयन और राजदीप चैंपियंस के बीच हुआ,, जिसमें राजदीप इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन पर ऑल आउट हो गए ,जवाब में उतरी स्नेहा लॉयन ने 2 विकेट खोकर ही ट्रॉफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रिंस भाटिया को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वही बेस्ट बल्लेबाज और फाइनल में मैन ऑफ द मैच से मोहम्मद अजहरुद्दीन को नवाज़ा गया। प्रतियोगिता के अंत में उपस्थित अतिथियों ने विजई टीम को पुरस्कृत किया और खेल भावना से आगे भी खेलने टिप्स दिए ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक रशमी सिंह ,महापौर रामशरण यादव, नेता प्रतिपक्ष शेख नज़रुद्दीन,
भाटिया ग्रुप के चेयरमेन गुरमीत सिंह भाटिया, राजा भाटिया, अरविंद भानूशाली एसपी प्रशांत अग्रवाल, रेलवे अधिकारी हिमांशु जैन, आर एस एस प्रमुख उपाध्याय जी बृजमोहन अग्रवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कांग्रेसी नेता प्रमोद नायक प्रमुख रूप से उपस्थित हुए, । क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर उत्साह देखते ही बना। इस मौके पर शहर के क्रिकेट प्रेमी खेल पदाधिकारी और आयोजक मंचस्थ हुए और रोमांचक मैच का लुत्फ उठाया।

Advertisement

Tanay

राजा मनीष मनसागर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *