बिलासपुर में 2 हादसे, 2 मौतें:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, फिर कुचलते हुए भाग गया; दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की गई जान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। सीपत क्षेत्र में जहां ट्रक ने टक्कर मारने के बाद एक बाइक सवार को कुचल दिया। वहीं सरकंडा क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, पंधी निवासी गोविंद साहू (20) पिता गेंदराम मंगलवार शाम किसी काम से मटियारी गया था। वहां से रात करीब 10 बजे लौट रहा था। अभी वो मनोकामना फ्यूल्य के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार भारी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक नीचे गिरा और वाहन कुचलता हुआ निकल गया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शिनाख्त कराकर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लग गया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बाइक से जा रहे पालिका कर्मियों को पीछे से दूसरी बाइक ने मारी टक्कर
दूसरी ओर सरकंडा क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। देवनंदन नगर निवासी राकेश दीवान और राजकिशोर नगर निवासी ज्ञानेंद्र कुर्रे जांजगीर नगर पालिका में कार्यरत हैं। दोनों मंगलवार शाम काम से बाइक पर शहर लौट रहे थे। अभी वे जयरामनगर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार युवक ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों पालिकाकर्मी सहित टक्कर मारने वाले बाइक का चालक उत्तरा डहरिया भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को मस्तुरी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, लेकिन हालत गंभीर देख तीनों को सिम्स रेफर कर दिया गया। इस दौरान सिम्स ले जाते समय उत्तरा की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दोनों पालिकाकर्मी को सिम्स में इलाज चल रहा है।
Advertisement
Advertisement