बिलासपुर- हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने बिलासपुर हवाई अड्डे से उड़ान प्रारंभ करने के लिए समय बद्ध कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए ।कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र और राज्य को एयरपोर्ट के अब तक हुए कार्य की स्टेटस रिपोर्ट अगली सुनवाई के पहले देने को कहा है। कोर्ट ने इसके लिए अब और समय ना देने की बात कहते हुए अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद तय की है ।सोमवार को जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि ओ एल एस रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डीजीसीए के समक्ष 3सी लाइसेंस का विधिवत आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अब उड़ानों को प्रारंभ करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम होना चाहिए ।हाईकोर्ट की इच्छा है जल्द महानगरों तक उड़ाने शुरू हो, इधर एयरपोर्ट अथॉरिटी रुचि नहीं दिखा रही है,
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement