वैक्सीन ट्रायल
बिलासपुर- कोरोनावायरस वैक्सीन का ट्रायल पूरे देश में चल रहा है इधर जिले में भी ट्रायल पूरा कर लिया गया है ।और जिला वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो चुका है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर उम्र वर्ग वालों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है। 50 साल से ऊपर वाले इससे संक्रमित हो रहे हैं तो इसके घातक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कोरोना से मौत के सबसे ज्यादा मामले इसी उम्र वर्ग के आ रहे हैं। ऐसे में इस उम्र वर्ग के लोगों का दूसरे चरण में वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है ।इसके तहत सबसे पहले इस वर्ग के बीमार लोगों की खोज की जाएगी ,जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो, उनका प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाएगा, मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आने वाले 2 सप्ताह के भीतर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें पहले चरण में साढे 17000 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर उम्र वर्ग वाले और तीसरे चरण में जन सामान्य के तहत लक्षण वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, इसके लिए अभी से स्वास्थ्य विभाग तैयार है।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement