बिलासपुर- कोरोना संक्रमण काल में पैरोल और जमानत पर जेल से बाहर आए कैदियों के सरेंडर को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है ।इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश पर अधिकारी एक राय नहीं है। यही वजह है कि गुरुवार की शाम तक शासन ने जेल प्रबंधन को कोई आदेश जारी नहीं किया ।प्रदेश भर के कैदियों के आत्मसमर्पण करने को लेकर हाईकोर्ट ने 1 दिसंबर को अंतिम मौका दिया था ।और उसकी रिहाई 1 माह के लिए बढ़ा दी थी। इस बीच हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए कैदी और उनके स्वजन की तरफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बिलासपुर केंद्रीय जेल के कैदी जय जयसवाल की तरफ से एसएलपी पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इस मामले को 5 जनवरी को रखने का आदेश दिया गया है ।तब तक कैदियों को पैरोल पर छूट दी गई है ।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement