छत्तीशगढ़- समुद्री तूफान निवार के प्रभाव से फिर मौसम बदल गया है ।आसमान पर घने बादल छा गए हैं, और कई इलाकों में बारिश भी होने लगी है ,हवा में ठंडक के साथ बौछारे है, किसी के लिए मौसम खुशनुमा है तो उधर एकाएक शुरू हुई इस बेमौसम बारिश में धान की खेती करने वाले किसानों की मुसीबत भी बढ़ा दी है। यदि बारिश अधिक हुई तो किसानों के खेतों और खलिहान में रखे धान भीग कर खराब होने लगेगा।
खराब मौसम से खेतों में तैयार दलहन तिलहन की फसल पर भी खतरा मंडराने लगा है मौसम अचानक खराब होने से किसान अपने खेतों में पड़ी फसल को बचाने की जुगत कर रहे हैं। चक्रवाती तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे बढ़ चुका है ।चक्रवाती हवाओं के चलते गुरुवार शुक्रवार को भी जिले में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। बदली की वजह से तेज हवाएं चलती रही। दोपहर 4:00 बजे के आसपास शहर और कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। एकाएक बारिश से अफरा-तफरी मच गई कुछ देर बाद बारिश तो बंद हो गई लेकिन तापमान कम होने से ठिठुराने वाली ठंड पड़ने लगी ।लोग शाम से ही गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे । मौसम में आगे भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा 27 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान कम होगा और ठंड पड़ेगी ऐसा अनुमान है।
Advertisement
Advertisement