India’s best dancer के फाइनलिस्ट मुकुल ने न सिर्फ छुपी हुई प्रतिभा को बड़े मंच तक लाने के टिप्स दिए बल्कि छोटे शहर के कलाकारों में व्याप्त कुछ भ्रांतियों को भी साफ किया..

Spread the love

बिलासपुर- सोनी टीवी पर आने वाले लोकप्रिय शो इंडियाज बेस्ट डांसर का जब से फिनाले खत्म हुआ। तब से न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश भर के डांस प्रेमी और डांस प्रतिभाओ को अगले सीज़न का ईनतिज़ार होने लगा हैं । शो का खिताब भले ही अजय सिंह उर्फ ​​टाइगर पॉप ने अपने नाम किया।लेकिन राजधानी रायपुर के मुकुल गाइन ने इतने बड़े मंच में जो अपनी प्रतिभा दिखाई। और वाहवाही लूटी वो प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया। जब फिनाले शुरू हुआ तो मुकुल ने धमाकेदार परफारमेंस दी और सबका दिल जीत लिया लेकिन वे वोटिंग के चलते पिछड़ गए. विजेता का चुनाव जजेस के मार्क्स और पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया. इस शो में रनर- अप बनकर मुकुल ने प्रदेश का नाम रोशन किया.
शो के वीनर का चुनाव जजेस के मार्क्स और पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया। बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर शो में जज के तौर पर मलाइका अरोरा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर थे। वहीं, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने इस शो को होस्ट किया था। राजधानी रायपुर से अपनी मंगेतर के साथ बिलासपुर आय मुकुल और शोना का उनके चाहने वालो ने शहर के स्मृति वन में खास स्वागत किया। इस मौके पर मुकुल ने न सिर्फ छुपी हुई प्रतिभा को मंच तक लाने के टिप्स दिए बल्कि ऐसे कलाकारों में व्याप्त कुछ भ्रांतियों को भी साफ किया।मुकुल ने बिलासपुर वासियो के सपोर्ट को अपने लिए खास बताया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *