रायपुर के 77 गांवाें में अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं, सतर्कता ऐसी कि कई गांवों के लोग पिछले 9 माह से राजधानी नहीं आए

Spread the love

छत्तीशगढ़- यहां एक भी कोरोना केस नहीं मिला
कोरोना के चलते इन गांवों में कार्यक्रम भी नहीं हुआ

Advertisement

Tanay

राजधानी में तकरीबन 44 हजार कोरोना के मरीज मिले, लेकिन यहां के करीब 77 गांव ऐसे हैं, जहां पिछले 9 महीनों से एक भी मरीज नहीं मिला। यह आंकड़े रायपुर के चार ब्लॉक के बीएमओ के मुताबिक हैं। धरसींवा (रायपुर) ब्लॉक के 04 गांव, अभनपुर के 11 गांव, आरंग के 20 गांव और सबसे ज्यादा तिल्दा-नेवरा ब्लॉक के 42 गांव कोरोना से अब तक मुक्त हैं। जबकि इन गांव की आबादी एक लाख से ज्यादा है। इसके लिए सरकारी अमले की मुस्तैदी तो है ही, ग्रामीणों की जागरुकता की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। ऐसा गांव वालों की जागरुकता और सावधानी के कारण संभव हुआ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

गांव में भीड़ भी नहीं जुटती

कई गांवों ने मार्च-अप्रैल के बाद से साप्ताहिक बाजार ही बंद कर दिया है, जिसमें आसपास के कई गांवों की भीड़ जुटती है।
पंचायतों की मुनादी की वजह से तीज-त्योहारों में भी ग्रामीणों ने दूसरे गांवों में आना-जाना नहीं किया।
महीने में तीन-चार दिन बाद रायपुर चले जाते थे, लेकिन पिछले 9 माह से एक बार भी नहीं गए।
बाहर से आने वालों को गांव के स्कूल या पंचायत भवनों में क्वारेंटाइन करवा दिया। खेतों में भी काम करने भी गए तो मास्क पहनकर।

Advertisement

Tanay

महिलाओं का अहम योगदान
तिल्दा के सरफोंगा गांव की आबादी 1251 है। यहां के पंचायत सचिव धनेश साहू ने बताया कि यहां के लोगों ने बाहर आना-जाना बंद कर दिया है। जो लोग फैक्ट्री में काम करते हैं, उनका कोरोना टेस्ट होता है। महिलाएं जागरूक कर रही हैं। धरसींवा बीएमओ डॉ. निवेदिता लकड़ा और अभनपुर बीएमओ डॉ. अमिता झा ने बताया सरफोंगा ही नहीं, ब्लाॅक के कई गांवों में लोग बेहद सावधानी बरत रहे हैं।

बंद किया साप्ताहिक बाजार
शहर से लगे आरंग का गांव गोढ़ी में 4000 की आबादी है। गांव के पास ही रिम्स मेडिकल कॉलेज, दो पशु आहार फैक्टरी, टाइल्स फैक्टरी है, जहां लोग काम करते हैं। बुधवार व शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता था, जो बंद है। केवल सरपंच ने कोरोना टेस्ट करवाया क्योंकि उनके एक दोस्त को कोविड हुआ था। वह भी निगेटिव मिले। आरंग बीएमओ डॉ. केएस राय ने बताया कि गांव के सभी लोग मास्क पहन रहे हैं और भीड़ से बच रहे हैं।

Advertisement

Tanay

खेती-मजदूरी मास्क पहनकर
तिल्दा ब्लॉक के तुलसी (मानपुर) की आबादी 1000 से ऊपर है। सरपंच राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि खेत व मजदूरी पर जाने वाले लोग भी मास्क पहने ही नजर आते हैं। बड़े आयोजन बंद हैं। बीएमओ डॉ. आशीष शुक्ला ने बताया कि गांव में 300 से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका और सभी निगेटिव आए हैं। गांव को समय-समय पर सैनिटाइज कर रहे हैं। अप्रैल-मई में तो गांव की एंट्री पर बैरियर लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश बंद है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *