मरवाही। आख़िरकार ओपन सिक्रेट सार्वजनिक हो गया है। नामांकन की जाँच के दौरान अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का अभिलेख ज़िला निर्वाचन अधिकारी को पेश कर दिया गया है। यह आदेश बीते 15 अक्टूबर को जारी होना उल्लेखित है। यह आदेश राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने जारी किया है।
राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ अमित जोगी के नामांकन को ख़ारिज होना अब तय है। कुछ ही देर में इसका ऐलान होना है।
बीते एक घंटे से ज़िला निर्वाचन कार्यालय बहस जारी है। अमित जोगी ने हालाँकि उच्च स्तरीय छानबीन समिति के इस आदेश को लेकर नियमों का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि इस आदेश की ना कॉपी दी गई ना जवाब देने का समय दिया गया है।अमित के इस तर्क के बावजूद अब केवल औपचारिक नामांकन ख़ारिज की घोषणा बची है।
हालाँकि अभी मरवाही उप चुनाव के लिए अमित जोगी द्वारा भरे गए नामांकन को रद्द नहीं किया गया है. जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अब देखना होगा कि अमित जोगी मरवाही उपचुनाव लड़ पाएंगे या नहीं.
Advertisement
Advertisement