रायपुर/ भिलाई -ट्विनसिटी में ड्रग्स के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां के 2 बड़े होटलों में हर हफ्ते वीकेंड पर ड्रग्स पार्टियां होती थी। जहां करीब 2 लाख के ड्रग्स की सप्लाई आरोपी आशीष जोशी और उसकी मंगेतर निकिता पांचाल द्वारा किया जाता था। इतना ही नहीं आरोपियों के संपर्क में राजनांदगांव के भी स्टूडेंट्स थे,
रायपुर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इनहाउस पार्टी के लिए रिसाली और रायपुर के राजेंद्र नगर के फ्लैट का इस्तेमाल होता था। इसके अलावा रायपुर के पांच बड़े और नामी होटल के साथ ट्विनसिटी के दो होटल में देर रात तक ड्रग्स पार्टियां होती थी, जिसकी पुलिस को कहीं किसी प्रकार से भनक तक नहीं लगी। रायपुर के कुछ पब के नाम भी सामने आए हैं। जहां ड्रग लड़कियां पार्टी अरेंज करती थीं। नशे के इन अड्डों पर दुर्ग और राजनांदगांव के छात्र लाउड म्यूजिक और डिम लाइट में नशा करते थे।
रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले के मुताबिक आशीष और उसकी मंगेतर निकिता से शहर की रसूखदार युवती और उसकी सहेलियां भी संपर्क में थीं। युवती और उसकी सहेली नशा करने के साथ अपने कांटेक्ट लिस्ट में शामिल रसूखदार लोगों को भी ड्रग मुहैया कराती थी। पैडरल और उसकी मंगेतर के मोबाइल नंबर की जांच में स्पष्ट हो गया है कि दोनों के संपर्क में तीन जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र शामिल हैं। पुलिस अब उन सभी से पूछताछ करेगी। युवती लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव है।
दुबई में पैडलर आशीष पर प्रताड़ना का केस भी इधर
नांदगांव में 35 से अधिक छात्रों के संपर्क की खबर
पुलिस जांच में पता चला है कि दुर्ग, भिलाई और रायपुर के अलावा नांदगांव में भी आरोपियों ने छात्रों को निशाना बनाया। राजनांदगांव के करीब 35 छात्र इन पैडलर्स के संपर्क में थे, जिन्हें जरूरत के हिसाब से ड्रग्स व अन्य नशे के सामान उपलब्ध कराए गए।
Advertisement
Advertisement