
कोटा । बेलगहना क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिम्मेदार अधिकारी स्थिति पर ध्यान देने के बजाय मौन साधे बैठे हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।

आज दोपहर करीब 1 बजे पहन्दा से रेत लोड कर ले जा रही ट्रैक्टर ने सड़क पर जा रहे मानिकपुर निवासी रघुवीर टेकाम (पिता – बलराम टेकाम, उम्र 40 वर्ष) को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में रघुवीर टेकाम गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ से हालत नाजुक बताकर उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Advertisement
Advertisement









