बिलासपुर में ड्रग्स के अवैध कारोबार होने के खुलासे के बाद जिला पुलिस भी हरकत में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा करने वाले सौदागरों की धरपकड़ करने का आदेश दिया है और अभियान चलाने भी कहा है ।इसी क्रम में पुलिस ने दबिश देते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजे की सप्लाई करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है जिसमें कुछ शहरी क्षेत्र तो कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के नशे के सौदागर हैं। इसमें 8 प्रकरण बनाए गए जिसके तहत आठ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।। अभियान के दौरान कोतवाली, तोरवा, सरकंडा और सिविल लाइन थाने के पुलिस ने नशे का सामान बेचने वाले एक एक आरोपियों को पकड़ा है तो वही रतनपुर में एक ,मस्तूरी क्षेत्र में दो और कोनी से एक आरोपी गांजा बेचते हुए पुलिस के गिरफ्त में आए हैं। इनके पास से कुल 5 किलो 260 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 38 हजार रुपये बताई जा रही है।।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है
Advertisement
Advertisement